?>

To universalize secondary education with quality teaching Swami Vivekanand Govt. Model School, Deogarh is one from the 186 educationally backward blocks identified by the central Govt. of India in Rajasthan. SVGMS, Deogarh is affiliated to Central Board of Secondary Education (C.B.S.E).

Swami Vivekananda Government Model School (SVGMS) concentrates on staying at par with the infrastructure and facilities of the same and higher standard as that of a K.V. school with stipulations on pupil-teacher ratio, holistic educational environment, appropriate curriculum, integrated education for the disabled, girl child education, use of ICT (Information and Communication Technology) in schools.

SVGMS to ensure holistic development, our schools will aim at imparting students with knowledge, discipline, a sense of responsibility and confidence. Model school has a mission to continue to do what leading institutes have always done: develop this school and the students with integrity and values; to give our students the best opportunities and the best all-round education. The purpose of education is character building. Children have wonderful learning capabilities and can be shaped into persons of excellence by their teachers.
 

News & Events

  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद:मॉडल स्कूलों में प्रवेश की गाइडलाइन जारी

    स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 1 से 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 1 से 9 तक के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है | दीपक कुमार उपाध्याय के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 से आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म )विद्यालय प्रवेश शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रहेगी | विद्यालय के प्रवेश प्रभारी अमर सिंह रहेंगे । प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार रिक्त सीटों के आधार पर की जाएगी। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात् 19 मार्च 2025 को होगी। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं। विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं व स्थानीय परीक्षाओं के चलते आवेदन पत्र दोपहर 1:30 से 4:00 के बीच ही प्राप्त और जमा किए जा सकेंगे। कक्षा 1 से 5 लिंक Download कक्षा 9 लिंक Download कक्षा 6 से 8 लिंक Download अधिक जानकारी के लिए https://svgmsdeogarh.com/ पर विजिट करे।


  • स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 5 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ -

    राज्य में संचालित 134   स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के  संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं l
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ में  प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र दिनांक 08.03.2025 से 17.03.2025 तक भरे जाएंगे तथा दिनांक 18.05.2025 सूची निर्धारण कर प्रवेश दिया जाएगाl
    प्रवेश प्रभारी दया सागर वैष्णव ने बताया कि कक्षा - 1 में प्रवेश हेतु आयु सीमा दिनांक 31.7.2025 तक 6 वर्ष या 6 वर्ष से अधिक परंतु 7 वर्ष से कम रखी गई है । प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यालय समय में आवेदन प्राप्त कर जमा करवाया जा सकता है।
     आवेदन विद्यालय की वेबसाइट https://www.svgmsdeogarh.com पर उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के नंबर 9414785724 पर विद्यालय समय पर संपर्क कर सकते हैं।
    ‌  दिनांक 01.7.2024 से कक्षा संचालन प्रारंभ किया जाना है l
     
    साथ ही कक्षा 6 से 8 में बालिकाओं के रिक्त स्थान पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है l



     


  • Pre-Primary


  • स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 5 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ -

    राज्य में संचालित 134   स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के  संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं l
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ में  प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.07.2024 से 12.07.2024 तक भरे जाएंगे तथा दिनांक 13.07. 2024 सूची निर्धारण कर प्रवेश दिया जाएगाl
    प्रवेश प्रभारी दया सागर वैष्णव ने बताया कि कक्षा - 1 में प्रवेश हेतु आयु सीमा दिनांक 31.7.2024 तक 6 वर्ष या 6 वर्ष से अधिक परंतु 7 वर्ष से कम रखी गई है । प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यालय समय में आवेदन प्राप्त कर जमा करवाया जा सकता है।
     आवेदन विद्यालय की वेबसाइट https://www.svgmsdeogarh.com पर उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के नंबर 9414785724 पर विद्यालय समय पर संपर्क कर सकते हैं।
    ‌  दिनांक 22.7.2024 से कक्षा संचालन प्रारंभ किया जाना है l
     
    साथ ही कक्षा 6 से 8 में बालिकाओं के रिक्त स्थान पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है l



     


  • Inspired Award


  • अनुनाद कार्यक्रम


  • Our Star


  • Maths Olympiad

    Second Position in Maths Olympiad (Junior Group) At SVGMS MAVLI, Pranit Khubchandani and Prajeet Singh Chouhan et Singh Chouhan


  • मॉडल स्कूल देवगड़ ने योगा ओलपियाड मे फहराया परचम


  • Class 11th Admission 2023-24

    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, ब्लाक देवगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम हेतु सत्र 2023–24 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य कैलाश सिंह चौहान ने बताया की रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 22 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। विद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी विषय अनिवार्य तथा जीव विज्ञान या गणित में से एक ऐच्छिक विषय के रूप में चयन करना होगा। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन व आईपी विषय में से एक विषय का चयन करना होगा। इसके लिए विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। दिनांक 26 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 30 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा। समय पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाने पर उन सीटों के विरुद्ध आरक्षित सूची में से नवीन सूची जारी की जाएगी। कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवश्यक आवेदन विद्यालय में श्री खेताराम जी सालवी MOBILE NUMBER 8764895852 से प्राप्त कर विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं। आवेदन पत्र 22 जून 2023 तक अंक तालिका की छाया प्रति के साथ प्रातः 9 बजे से 11 दोपहर बजे तक जमा करावे। 26 जून 2023 को नियमानुसार योग्य चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। श्री मोहनलाल चावला उप प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रवेश समिति (कक्षा 11), श्री शंकर लाल रेगर प्राध्यापक गणित सह प्रभारी (कक्षा 11) होंगे। मॉडल विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश नीति के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद कक्षाओं में सीट रिक्त रहने पर ही शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।


Circular & Downloads

  • स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

    स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ ्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 9 के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है | दीपक कुमार उपाध्याय के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 से आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म )विद्यालय प्रवेश शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रहेगी | विद्यालय के प्रवेश प्रभारी अमर सिंह रहेंगे । प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार रिक्त सीटों के आधार पर की जाएगी।


    कक्षा 9 लिंक Download


  • स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 6 से 8 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

    स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 6 से 8 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ ्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 6 से 8 तक के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है | दीपक कुमार उपाध्याय के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 से आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म )विद्यालय प्रवेश शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रहेगी | विद्यालय के प्रवेश प्रभारी अमर सिंह रहेंगे । प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार रिक्त सीटों के आधार पर की जाएगी।


    कक्षा 6 से 8 लिंक Download


  • स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 1 से 5 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

    स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय देवगढ़ में कक्षा 1 से 5 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ ्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है | दीपक कुमार उपाध्याय के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 से आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म )विद्यालय प्रवेश शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रहेगी | विद्यालय के प्रवेश प्रभारी अमर सिंह रहेंगे । प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार रिक्त सीटों के आधार पर की जाएगी।


    कक्षा 1 से 5 लिंक Download


  • release

    Download Release


  • Class 1 to 5 Registration Form

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 5 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ -
    राज्य में संचालित 134   स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के  संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं l
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ में  प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.07.2024 से 12.07.2024 तक भरे जाएंगे तथा दिनांक 13.07. 2024 सूची निर्धारण कर प्रवेश दिया जाएगाl
    प्रवेश प्रभारी दया सागर वैष्णव ने बताया कि कक्षा - 1 में प्रवेश हेतु आयु सीमा दिनांक 31.7.2024 तक 6 वर्ष या 6 वर्ष से अधिक परंतु 7 वर्ष से कम रखी गई है । प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यालय समय में आवेदन प्राप्त कर जमा करवाया जा सकता है।
     आवेदन विद्यालय की वेबसाइट https://www.svgmsdeogarh.com पर उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के नंबर 9414785724 पर विद्यालय समय पर संपर्क कर सकते हैं।
    ‌  दिनांक 22.7.2024 से कक्षा संचालन प्रारंभ किया जाना है l

    साथ ही कक्षा 6 से 8 में बालिकाओं के रिक्त स्थान पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है l


  • ADMISSION FORM CLASS 6 TO 8


  • ADMISSION FOR CLASS 11 2024-25

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ की कक्षा  11 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवगढ़ जिला राजसमंद में सत्र 2024- 25 में कक्षा 11 के लिए रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है! प्रवेश प्रभारी शंकर लाल रेगर ने बताया कि जिला स्तर पर गठित प्रवेश समिति की ओर से प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाएगी !इसमें रिक्त सीटों पर  आवेदको से प्रवेश के लिए 24 जून तक विद्यालय में प्रातः 9 बजे से 11. बजे तक आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे  !
     विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित और जीव विज्ञान विषय के इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ,कक्षा 11 में प्रवेश के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के सभी विषयों में न्यूनतम 66 .50 %अंक (विज्ञान व गणित में न्यूनतम 65 %अंक) एवं अन्य बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए 72% तक अंकों की अनिवार्यता है ।
    27 जून को चयनित आवेदकों  की सूची जारी की जाएगी तथा 29 जून को चयनित आवेदकों को समस्त वंछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा ।
     1 जुलाई से कक्षा 11 में नियमित अध्ययन प्रारंभ हो जाएगा आयकर नहीं देने वाले समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी।
     प्रवेश प्रभारी शंकर लाल रेगर ने बताया कि मॉडल विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश नीति के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद कक्षाओं में रिक्त सीटों पर रहने पर शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
    कक्षा 11 में प्रवेश की विस्तृत जानकारी के लिए श्री शंकर लाल रेगर पीजीटी गणित से मोबाइल नंबर 8824724242 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    साथ ही कक्षा -6, कक्षा -7, कक्षा -8 में बालिकाओं की रिक्त सीटों पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
    आवेदन व अन्य जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


  • For Click scheme Guidline

    1.Guideline for Click Scheme 
     


  • Download 1.Registration Form Class - 6 to 8


  • Download 1.Registration Form Class - 9